एक ध्येय-एक संकल्प
“हर क़दम साथ निभाया था व निभाने का वादा”
पृथला विधानसभा 2019
आज कुछ युवा भाइयों के साथ मिलकर आगामी चुनाव पृथला विधानसभा 2019 का घोषणा पत्र रिलीज़ किया व सभी साथियों के विचार व सुझाव लिए। घोषणा पत्र निम्न 8 भागों में विभाजित किया गया :
रोज़गार में प्रधानता
शिक्षा में समानता
कृषि में नवीनता
स्वास्थ्य में कुशलता
आधारिक संरचना में योग्यता
समाज में चेतनता
आर्थिक विकास में सम्पन्नांता
पिछड़े वर्ग में कौशलता
महिलाओं में जागरूकता
सभी ने एक ध्येय - एक संकल्प थीम के अंतर्गत अपने अपने सोशल मीडिया पर एक समान DP व wallpaper लगाए जिसने स्लोगन था ‘पृथला कहे दिल से, रघुबीरा आए फिर से’। पृथ्ला परिवार के नाम से एक नई application के लॉंच की बात की गयी जिसने पृथला से सम्बन्धित सभी updates होंगे , पृथला परिवार के लिए एक common platform तैयार किया गया।
तेवतिया परिवार का अपने ‘पृथ्ला परिवार’ के लिए एक ही नारा “हर क़दम साथ निभाया था व निभाने का वायदा”
Comments